आज 20 मार्च को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर करवट ले चुके। यह अद्भुत नजारा हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह स्थित इक्विनॉक्स स्थल का है। यह नजारा दो मेगालिथ पत्थरों के बीच बने वी(V) आकार के जगह से दिखाई देता है। इसके साथ ही कल 21 मार्च से दिन बड़ा व रात छोटी होने लगेगा। इस अद्भुत नज़ारे को देखने, बड़कागांव एवं दूर से कई लोग आये थे ।
कई लोग इस नज़ारे को देखने की कोशिस कर रहे होंगे, इसलिए बड़कागांव ग्रुप एडमिन सदस्य ‘राहुल सोनी’ ने कोशिस कर पिक्चर एवं वीडियो संग्रह कर इसे संभव किया। तश्वीर अवं वीडियो बंटी सोनी जी ने अपने मोबाइल के कैमरे से लिया। इनके जज्बे को सलाम। आभार !







Recent Comments