24 मार्च 2019 को गुरदयाल महतो बालिका उच्य विद्यालय, बड़कागांव में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विनर विथ यू संस्था द्वारा किया गया l
इस प्रशिक्षण में लगभग 200 किसानों, एवं समाजसेवकों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन विनर विथ यू एवं एम•पी•जी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ दिप जलाते हुवे प्रार्थना गीत से हुआ, उसके तत्पश्चात मशरूम उत्पादन कर रहे अनुभवी किसान गणेश महतो, भुनेश्वर साव, जयदेव प्रसाद झमन प्रसाद, हरिनंदन प्रसाद,जयनंदन प्रसाद, सुरेंद्र ठाकुर, आदि ने अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को मशरूम उत्पादन हेतु परीक्षण एवं मशरूम की खेती की विष्तृत जानकारी दी गयी।
विनर विथ यू संस्था के कोषाध्यक्ष श्री प्रवेश कुमार सिंह, एवं एम• पी• जी के प्रोग्राम मैनेजर श्रीमान राजेश यादव ने अपनी बात रखते हुवे कहा की मशरूम उत्पादन से उनका एक मात्र उदेस्य किसानों के आय को दुगना करना है |
विनर विथ यू संस्था हजारीबाग, चतरा, एवं रांची जिले में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दे झारखंड के किसानों के आय को दुगना करने हेतु प्रयासरत है l संस्था किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें मशरूम उत्पादन के हर पहलु से अवगत कराती है। उनके मशरुम खेती संभंदित हर जरुरतों को मुहैया कराती है, साथ ही उत्पादन के बाद प्रोसेसिंग एवं मार्केट लिंकेज की सुविधा उपलब्ध कराती है |



Recent Comments