09 जनवरी 2019 को हजारीबाग में मशुरूम का ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन विनर विथ यू संस्था द्वारा किया गया |
इस परीक्षण में बड़ी संख्या में 90 किसानों एवं समाजसेवकों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन विनर विथ यू एवं एम•पी•जी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । विनर विथ यू संस्था के संस्थापक श्री गजेंद्र प्रसाद, रामचंद्र राणा एवं एम• पी• जी के प्रोग्राम मैनेजर श्रीमान राजेश यादव ने अपनी बात रखते हुवे कहा की मशरूम उत्पादन को बढ़ावा से उनका एक मात्र उदेस्य किसानों के आय को दुगना करना है |
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत से हुआ। एवं कार्यक्रम के दौरान परीक्षण प्राप्त किये सफल किसानो को चादर दिया गया साथ ही कई किसानों को पुरष्कृत किया गया | विनर विथ यू संस्था के द्वारा किसानों की उन्नति के लिए मशरूम की खेती को प्रोत्साहना झारखण्ड के विभिन्न हिस्सों में दिया जा रहा है | संस्था किसानों को परिशिक्षण देने के साथ ही उन्हें मशरूम खेती के हर पहलु से अवगत कराती है, उनके मशरुम खेती संभंदित हर जरुरतों को मुहैया कराती है, साथ ही उत्पादन के बाद प्रोसेसिंग एवं मार्केट लिंकेज की सुविधा उपलब्ध कराती है |
Recent Comments